*भगवान भोलेनाथ की जय हो*
हर हर महादेव, हर हर महादेव, बम बम भोले।
*भगवान शंकर से हमें सीखना चाहिए*
कि जीवन का सार क्या है ?
*भगवान शंकर ही मात्र एक देवता हैं जो परिवार के साथ पूजे जाते हैं*
*भगवान शंकर के परिवार को देखकर हमे सीखना चाहिए कि घर समाज में विष भी होता है और अमृत भी, क्रोध भी होता है और क्षमा भी , प्रेम भी होता है और स्वाभिमान भी होता है, अनुशासन भी होता है, और परिवार से ही संस्कार मिलता है उन सब के बीच सन्तुलन बनाने से ही परिवार चलता है*
*भगवान शंकर स्वर्ण आभूषण नहीं धारण करते, मृगछाला धारण कर उनकी अर्धनग्न अवस्था ये दर्शाती है कि परिवार के मुखिया को वस्र खान पान का सुख त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए*
परिवार त्याग, समर्पण, सदभाव, एक दूसरे के लिए त्याग, से चलता है
*लालच, स्वार्थ, जरूरत से ज्यादा स्वाभिमान परिवार में कलह के कारण बनते हैं*
भगवान शंकर हम सब का भला करें , भगवान शंकर की तरह हमारा और आप सब का परिवार भी नाम व यश पाए यही प्रभु भोले बाबा से कामना करता हूँ
*हर हर महादेव*
*महाशिवरात्रि की आप सपरिवार को हम सपरिवार की तरफ से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई*
महामृत्युंजय मंत्र के प्रभाव से हर तरह का डर और तनाव खत्म हो जाता है। शिवपुराण में उल्लेख किए गए इस मंत्र के जप से आदि शंकराचार्य को भी जीवन की प्राप्ति हुई थी। ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ !!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर 5, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत।
👏👏👏👏👏👏
हार्दिक आभार आप का आदरणीया, प्रभु शिव की महिमा के इस लेख को आप ने चर्चा मंच पर स्थान दिया बहुत ख़ुशी हुयी आभार , जय श्री राधे
ReplyDelete