जैसे गोरी घूँघट में हो
—————————–
रंग बिरंगी बदरी डोलीं
घेर गयीं “दिनकर” को
शरमाया सा छुपा जा रहा
आंचल – बदली के वो
सप्त रंग के इंद्र धनुष बन
शरमाना दिखलाई
जैसे गोरी घूँघट में हो
पलक किये कुछ नीचे
चपला सी मुस्कान लहर को
वो अधरों में भींचे
शरमाना दिखलाई
जैसे गोरी घूँघट में हो
पलक किये कुछ नीचे
चपला सी मुस्कान लहर को
वो अधरों में भींचे
छुई – मुई सी कोई कली सी
हो बैठी सकुचाई
लेकिन भाटा – ज्वार उठे तन
अंग – अंग सिहरन भर आई
सूर्य रश्मि तब लिए लालिमा
छन – गालों- अधरों -पलकों हो
शर्मीली बन हृदय समाई
द्युति चमकी बस दिखी एक पल
खो तम-गयी-लजाती !
————————————–
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल “भ्रमर”
८-५-२०१२ कुल्लू यच पी
७.३०-८.१५
हो बैठी सकुचाई
लेकिन भाटा – ज्वार उठे तन
अंग – अंग सिहरन भर आई
सूर्य रश्मि तब लिए लालिमा
छन – गालों- अधरों -पलकों हो
शर्मीली बन हृदय समाई
द्युति चमकी बस दिखी एक पल
खो तम-गयी-लजाती !
————————————–
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल “भ्रमर”
८-५-२०१२ कुल्लू यच पी
७.३०-८.१५
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
छुई – मुई सी कोई कली सी
ReplyDeleteहो बैठी सकुचाई
लेकिन भाटा – ज्वार उठे तन
अंग – अंग सिहरन भर आई
सुंदर चित्रण किया,....सुरेन्द्र जी आपने बधाई
MY RECENT POST.....काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...
बहुत सुन्दर कृति |
ReplyDeleteआभार भ्रमर जी ||
सादर ||
प्रिय धीरेन्द्र जी आभार प्रोत्साहन हेतु -भ्रमर 5
ReplyDeleteये प्रकृति के श्रृंगार की रचना आप के मन को छू सकी सुन ख़ुशी हुयी --रविकर जी जय श्री राधे
ReplyDeleteभ्रमर ५