BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Thursday, May 10, 2012

images

जैसे गोरी घूँघट में हो
—————————–
रंग बिरंगी बदरी डोलीं
घेर गयीं “दिनकर” को
शरमाया सा छुपा जा रहा
आंचल – बदली के वो
P220412_14.44_[02]
तभी प्रिया ने करवट बदला
छन- छन लाली आयी
सप्त रंग के इंद्र धनुष बन
शरमाना दिखलाई
जैसे गोरी घूँघट में हो
पलक किये कुछ नीचे
चपला सी मुस्कान लहर को
वो अधरों में भींचे
rainbow
छुई – मुई सी कोई कली सी
हो बैठी सकुचाई
लेकिन भाटा – ज्वार उठे तन
अंग – अंग सिहरन भर आई
सूर्य रश्मि तब लिए लालिमा
छन – गालों- अधरों -पलकों हो
शर्मीली बन हृदय समाई
द्युति चमकी बस दिखी एक पल
खो तम-गयी-लजाती !
————————————–
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल “भ्रमर”
८-५-२०१२ कुल्लू यच पी
७.३०-८.१५





दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

4 comments:

  1. छुई – मुई सी कोई कली सी
    हो बैठी सकुचाई
    लेकिन भाटा – ज्वार उठे तन
    अंग – अंग सिहरन भर आई

    सुंदर चित्रण किया,....सुरेन्द्र जी आपने बधाई

    MY RECENT POST.....काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर कृति |
    आभार भ्रमर जी ||
    सादर ||

    ReplyDelete
  3. प्रिय धीरेन्द्र जी आभार प्रोत्साहन हेतु -भ्रमर 5

    ReplyDelete
  4. ये प्रकृति के श्रृंगार की रचना आप के मन को छू सकी सुन ख़ुशी हुयी --रविकर जी जय श्री राधे
    भ्रमर ५

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५