BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Tuesday, May 31, 2011

मै आवारा ना प्यारा बदनाम हुआ -


मै आवारा ना प्यारा बदनाम हुआ -
बचपन में कोई नहीं दुलारा !
सींचे बिन कोई शीश उठा मिटटी -ना-
-छाया पायी कोई -आँखें रोई !
boy-child-children_~x11362173
(फोटो साभार गूगल / नेट से )
रूखे दूजे चढ़ हरे हुए- अचरज से देखे
काट लिया उसको भी कोई !
गलियारों में कुत्ते भूंके- बच्चे तो छूने ना देते
-ना-आँख मिलायी !
रहा अकेला- मन में खेला -कुंठा ने दीवार बनायीं
लोग कहें हैं पाप कमाई !!
भूखे को दे –टाला खाना -मन कैसा ?
छीना झपटी- क्यों मारा ?? मै आवारा !!
————————————————-
बद अच्छा बदनाम बुरा -खुद कांटे बोकर -
घाव किया न सूखेगा !
नैनों में ना नीर बचा दिल पत्थर क्या तीर चुभे-
फूल कहाँ से फूटेगा !
बढ़ा दिए मन दूर किये जन -फूलों को अब लगता काँटा
अंग कहाँ बन पायेगा !
लगी आग घर -दूर खड़े हम -प्यास लगे ना पानी देता
ख़ाक हाथ रह जायेगा !
खोद कुआँ मै पानी पीता -रोज किसी को दिया सहारा -
मै आवारा ??? ना प्यारा बदनाम हुआ -
बचपन में कोई नहीं दुलारा !
————————————————-
नासूर बनाये छेड़ छाड़ तो अंग तेरा कट जाएगा
उपचार जरा दे !!
टेढ़ी -मेढ़ी चालें चलता पग लड़ता गिर जायेगा
-तू चाल बदल दे !
भृकुटी ताने आँखें काढ़े -बोझ लिए मन रोयेगा
मुस्कान जरा दे !
अपनों को ही सांप कहे- पागल- तुझको डंस जायेगा
तू ख्याल बदल दे !
आग लगी मन -जल जाता तन-भटका फिरता -
छाँव कहाँ मिल पायेगा -मै आवारा ??
ना प्यारा बदनाम हुआ -
बचपन में कोई नहीं दुलारा !
!
————————————————–
आग लगे सब दूर रहें -परिचय चाहूं ना -
जल तप्त हुए -मै ना झुलसाता !
कीचड जाने दूर रहें -अभिनय -साधू ना-
दलदल में वह ना धंस जाता !
बलिदान चढ़ाता- ऋण भूले ना -
सजा काट कर न्याय बचाता -
पाप किये ना पाँव धुलाता
सीमा रेखा में अपनी -सिद्धांत बनाता -
दो टुकड़ों के खातिर कुछ भी -
साजिश कर -ना -देश लुटाता !
माँ बहनों को “प्यार” किये – “बदनाम” भी होता -
आग नहीं तो राख कहीं लग जाएगी -ये आवारा !
मै आवारा ?? ना प्यारा -बदनाम हुआ -
बचपन में कोई नहीं दुलारा !!!
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
३१.०५.२०११ जल पी. बी .१०.४१ मध्याह्न



दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

7 comments:

  1. इतने प्यारे-प्यारे शब्द कहां से लाते हो,

    ReplyDelete
  2. संदीप जी सब इसी समाज से मिलता है न दर्द भी ख़ुशी भी -आप भी कुछ ऐसे दृश्य खींच लाईयेगा

    प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति्…. आप मेरे ब्लांग में आए अच्छा लगा…. धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. नई शब्दशैली...नए भाव..मन पर असर करते है ...

    ReplyDelete
  5. माहेश्वरी कानेरी जी-नमस्कार - ये अनाथ और आवारा के व्यथा चित्रण को आप ने दिल से अनुभव किया इसे सराहा सुन हर्ष हुआ
    आप का ब्लॉग खुबसूरत हैं
    धन्यवाद
    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  6. मीनाक्षी जी -नमस्कार - ये अनाथ और आवारा जन समुदाय के व्यथा चित्रण मन पर असर करते हैं आप ने लिखा -लिखना सार्थक रहा -हाँ ये एक सरल शैली में समाज का दर्द उभारने की कोशिश है कठिन शब्द सब को आसानी से समझने में समस्या hoti है
    धन्यवाद
    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  7. Hello. I really think that such sites like yours are very important for self-development for everybody. Thank you for yours work.

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५