BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Tuesday, October 19, 2021

पक्षियों की सहायता करें

कभी कभी इन पक्षियों और बेजुबानों को भी हमारी आप की जरूरत पड़ती है , जब ये बीमार हों , लड़ भिड़ के आए हों घायल हो के तब। पिछली बार ऐसे दो मेहमान आए थे दो रात यहां घर में पड़ाव डाले फिर उड़ गए। इस बार ये काफी बीमार है पेट इनका बहुत खराब है और एक पैर भी लोड नही ले पा रहा आगे चोंच के बल लुढ़क जा रहे । एक रात तो यहां गुजर गई। देखो क्या होगा। प्रभु कृपा हो। राधे राधे। दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

2 comments:

  1. सारी दुनिया ही एक दूसरे पर निर्भर है ! हमें पता भी नहीं चलता कि ये मूक जीव कैसे हमारी सहायता करते चले जाते हैं ! वैसे प्रकृति ने इन्हें अपनी सहायता के लिए सक्षम बनाया हुआ है ! पर हमारी ज्यादितियां अब इन पर बहुत भारी पड़ने लगी हैं ! इसलिए इनका ध्यान रखना और भी जरुरी हो गया है !

    ReplyDelete
  2. अति उत्तम विचार आप के मित्र इन बेजुबानों के प्रति, जो भी जीव प्रभु ने बनाए हैं इस संसार की व्यवस्था में सबका एक महत्वपूर्ण योगदान तो है है और जो करने लायक हैं सब एक दूसरे की सहायता करें तो बात ही निराली हो। जय श्री राधे।

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५