हैं बुलंद हौंसले हमारे
पंखों में है जान
थाह लेे रहे ग्रह नक्षत्र की
ऊंची बहुत उड़ान
योग ध्यान से सांस रोकते
बनी अजब पहचान
मिल आते पल में हर दिल से
हर दिल अपनी जान
शान्ति प्रेम का पाठ पढ़ाते
ऋषि मुनि बने महान
विश्व गुरु बनना है निश्चित
मन में बैठे ठान
टेलीपैथी ग्रह नक्षत्र की
ख़ाक रहे हैं छान
सूरज से कल आंख मिलाए
चंदा से पहचान
स्वर्ग नर्क पाताल रसातल
रचें ग्रन्थ दिनमान
डूब डूब अंतर्मन में हम
फूंक रहे हैं जान
वीर धीर हम तेज प्रबल हैं
अणु कण से पहचान
आओ हाथ मिला हम लिख दें
भारत सदा महान
---------------------
सुरेंद्र कुमार शुक्ल भ्रमर 5
उत्तरप्रदेश, भारत
12.3.2021
हौसलों की उड़ान मंजिल तक पहुंचा ही देती है एक न एक दिन
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
हार्दिक आभार कविता जी, रचना को मान दिया आप ने खुशी हुई
ReplyDeleteसुन्दर रचना
ReplyDeleteहार्दिक आभार मनोज जी प्रोत्साहन के लिए, राधे राधे
ReplyDelete