BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Saturday, March 8, 2014

नैन चढ़ी काली-काली ये

 
-----------------------------------------------
नैन चढ़ी काली-काली ये 


----------------------------
मंत्री जी क़ी नयी नवेली
भैंस बड़ी अलबेली
ऐसी डुबकी मारी भैया
बन गयी अजब पहेली
--------------------------

घन-घन घंटी बजी रात भर
पुलिस महकमा जागा
होमगार्ड संतरी सेक्रेटरी
एस पी डी एस पी सब भागा
---------------------------------
काला अक्षर भैंस बराबर
काला ही मन भाये
काला कोयला काले धन में
मन जोगी रम जाए
--------------------------
नैन चढ़ी काली-काली ये
भैंस खोज शुभ लाये
दूध धन्य नेतागिरी में
हुयी वरक्कत नजर नहीं लग पाये
-----------------------------------------
मंदिर-मस्जिद पूजा -मन्नत
भैंस जल्द मिल जाए
नहीं नौकरी कितनी मुश्किल
गयी ! जेल हो जाए
-------------------------------
आसू सांई नारायण सी भैंसी
गुप्त गुफा पगुराये
ड्राई फ्रूट चबाया जो था
वही हजम हो जाए
---------------------------
चारा कोई और खा गया
क्या चरने को आये
ए.सी. कूलर हीटर ऊटर
भैंस के मन ना भाये
---------------------------
काली-काली गाय भैंस सब
हांक -पकड़ कर लाये
कौन गाय हैं  भैंस कौन है
अब ये समझ ना आये
---------------------------
ज्ञानी -ध्यानी कुछ विज्ञानी
टेस्ट परख आजमाए
चुप्पी साधे 'थी' मंत्री क़ी
बाकी पशु चिल्लाये
-----------------------------
देशी को है कौन पूछता
ये तो कोई विदेशी होगी
सारा अमला पूछ सरीखा
पीछे-पीछे सदा घूमता
---------------------------
अब लो दूध पियो हे राजा
बने रहो मुश्तंद
पहलवान के दल में जैम के
कुश्ती दांव दिखाओ रंग
-----------------------------------
भूखी -प्यासी जनता बच्चे
दूध -दरश ना पाएं
अंधे-बूढ़े-रोगी जल्दी
सदा पटखनी खाएं
-----------------------
बलशाली हो चुन के राजा
वे भूखे ही लाएं
जिसकी लाठी भैंस उसी क़ी
कालिदास दे जाएँ
--------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
७.४०-८.२० पूर्वाह्न
करतारपुर पंजाब
१६.०२.२०१४


दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

4 comments:

  1. हालात का बयां करती सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  2. हालात का बयां करती सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब, अच्छा व्यंग्य है ...

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५