ना जाने क्यों वो “बुत” बनकर
मंदिर दौड़ी मस्जिद दौड़ी
कभी गयी गुरुद्वारा
अर्ज चर्च में गली गली की
खाक छान फिर पाया
लाल एक मन-मोहन भाया
मेरे जैसे कितनी माँ की
इच्छा दमित पड़ी है अब भी
कुछ के “लाल” दबे माटी में
कुछ के जबरन गए दबाये
बड़ा अहम था मुझको खुद पर
राजा मेरा लाल कहाए
ईमां धर्म कर्म था मैंने
कूट -कूट कर भरा था जिसमे
ना जाने क्यों वो “बुत” बनकर
दुनिया मेरा नाम गंवाए
उसको क्या अभिशाप लगा या
जादू मंतर मारा किसने
ये गूंगा सा बना कबूतर
चढ़ा अटरिया गला फुलाए
कभी गुटरगूं कर देता बस
आँख पलक झपकाता जाए
हया लाज सब क्या पी डाला
दूध ko मेरे चला भुलाये
कल अंकुर फूटेगा उनमे
माटी में जो “लाल” दबे हैं
एक “लाल” से सौ सहस्त्र फिर
डंका बज जाए चहुँ ओर
छाती चौड़ी बाबा माँ की
निकला सूरज दुनिया भोर
हे "बुत" तू बतला रे मुझको
क्या रोवूँ मै ?? मेरा चोर ??
चोर नहीं ....तो है कमजोर ??
अगर खून -"पानी" है अब भी
वाहे गुरु लगा दे जोर
शुक्ल भ्रमर ५
यच पी २५.९.२०११
८.१५ पी यम
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
.बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...बधाई
ReplyDeleteबहुत बढ़िया लगा ! बेहतरीन प्रस्तुती!
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
बहूत सुन्दर प्रस्तुति..
ReplyDelete