BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Saturday, May 22, 2021

कोरोना के काल को

कोरोना के काल को, 
झूंठलाए जो लोग।
खुद शिकार वो हो गए ,
 और बढ़ाए रोग।।

दो गज दस मीटर बना, 
मास्क बना अनिवार्य,
आफिस घर बाहर सभी,
पहन करो सब कार्य।।

अगर भीड़ हो, संशय कुछ हो,
कहीं संक्रमित, टहल गया हो,
शरमाओ ना मास्क,पहन लो,
गली मोहल्ला, अपना घर हो।।

गले मि लो ना ,
ना हाथ मिलाओ,
छूना कुछ हो , 
सैनिटाइजर  हाथ लगाओ ।

आंख नाक जो छूना ही हो,  
 साबुन से तुम हाथ मलो।
हाथ छुवो ना, हाथ बढ़ाओ
कठिन समय, पग चलो जमाओ।

ठंडा पानी पेय नहीं लो
काढ़ा भाप गर्म पानी लो
अदरक तुलसी या गिलोय हो
दवा सुझाई गई मात्र लो

फंगस व्हाइट ब्लैक कोई भी
पहचानो आहट खतरे की
अस्पताल भागो जाओ 
देरी ना हो दवा कराओ

नाक बंद हो चेहरे सूजन
आंख दर्द या धुंधलापन हो
फंगस के हैं सारे लक्षण
दांत हिले या दर्द दांत हो 

अगर शुगर या रोग पुराना
स्टेरायड खुद ना खाना
डाक्टर से ही दवा लिखाना
सब को भाई रोज सिखाना

बहुरूपिया अदृश्य कोरोना
भूल करो ना पीछे रोना
भोले भाले को समझाना
अपना ही दायित्व समझना

श्मशान नदियों के तट से
दूर रहो है वायु प्रदूषित
आंधी चिड़ियां मरे जानवर
जलजमाव बहुतेरे दूषित

प्राणायाम योग कसरत से
आओ चुस्त दुरुस्त बनें 
प्रोन पोजिशन लेट लेट के
ऑक्सिजन भरपूर भरें

रखें हौंसला ना घबराएं
जंग जीत कर हम मुस्काएं
झंझावात महामारी को
सब मिल आओ दूर भगाएं
***********
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर 5 , प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत।




दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

4 comments:

  1. रखें हौंसला ना घबराएं
    जंग जीत कर हम मुस्काएं
    झंझावात महामारी को
    सब मिल आओ दूर भगाएं
    ..सबकी भागीदारी जरुरी है कोरोना भगाने में

    ReplyDelete
  2. समसामयिक,प्रेरक संदेश देती हुई सार्थक रचना ।

    ReplyDelete
  3. हार्दिक आभार आपका आदरणीया कविता जी , सच कहा आप ने बिना सब की भागीदारी के ये महामारी टलने वाली नहीं , जय श्री राधे।

    ReplyDelete
  4. हार्दिक धन्यवाद आप का आदरणीया जिज्ञासा जी कृपया अति सतर्क रहें अपना सब का ख्याल रखें।

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५