BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Monday, April 7, 2014

लाख हजार दिए विधवा को

लाख हजार दिए विधवा को
————————-
छल बल सारे अस्त्र से
जनता रहे डराय
बोटी-बोटी काट दूं
जो हमरे आड़े आय
जाति धर्म में बाँट के
हर गुट करते राज
ईमाँ इन्सां जो चले
धोखा हर पल खाय
हम जो चले सफाई देते
सौ सौ प्रश्न लिए आते
उन गुंडों के पास वे
एक नहीं लेकर जाते
आँख तरेरे छीन कैमरा
जान की धमकी दे जाते
अपने विकास को आसमान पे
जनता घुट्टी पिलवाते
राज-नीति अब है गन्दी
‘वे’ मिल हमको लड़वाते
लाख हजार दिए विधवा को
फोटो अपनी छपवाते
कितने मरे -मिले ना अब तक
‘राज’ -राज ये कैसा भारत ?
गर्व करें हम जिस संस्कृति की
आओ झांके क्या ये भारत ?
चीख पुकार शोरगुल भय है
निशि दिन होता अत्याचार
हे ! माँ भारति न्याय कहाँ है ?
क्यों कुनीति दम्भी का राज ?
प्रेम सहिष्णुता दया दबी रे !
सच्चाई का बलात्कार
डर डर जनता खाती जीती
चंहू ओर बस हाहाकार
‘भ्रमर’ कहें जनता जनार्दन
शक्ति अपनी पहचानो
पांच साल से कुम्भकर्ण थे
जागो-देखो-कुछ कर डालो
छल से बच रे ! मीठा बोल
“वोट’ नकेल ‘मगर’ डालो …
—————————–
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘भ्रमर ५ ”
जम्मू ३०.०३.२०१४
६.२० -६.५० पूर्वाह्न




दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

2 comments:

  1. आदरणीय रविकर जी जन जागरण की ये रचना आप के मन को छू सकी और आप इसे चर्चा मंच पर ले गए बड़ी ख़ुशी हुयी आभार
    भ्रमर५

    ReplyDelete
  2. प्रिय रविकर जी पहले तो प्रिय दोस्त एक नेक इंसान और हास्य कलाकार कवि अलबेला जी को हार्दिक श्रद्धांजलि बड़ा दुःख हुआ उनका असमय जाना सुन विश्वास ही नहीं हुआ प्रभु उनके करीबी जनों को साहस दे ...
    बहुत सुन्दर कारगर लिंक्स , मेरी रचना लाख हजार दिए विधवा को भी चुनाव के मद्देनजर आप ने चुना अच्छा लगा
    भ्रमर ५

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५