अभागन
--------------
पैदा हुयी तो माँ मर गयी ?
बाप लापता --
कूड़े में फेंक दी गयी
किसी ने उठाया
मंदिर की सीढ़ी पे लिटाया
भिखारन ले गयी
नटिनी बनाई
रस्सी पे दौडाई
किसी को उसकी
कला पसंद आई
बेंच दी गयी
सर्कस में आयी
भीड़ बढ़ाई
इनाम पायी
शादी रचाई
अमेरिका आई
पढ़ी -पढाई
उड़ान भरी ----
नाम कमाई देश का
टी. वी. न्यूज में छाई
स्वर्णाक्षरों में
अपना नाम लिखाई
अपने कर्म से
हर जंग जीत के
दिखाई -सिखाई -
भाग्य बनाती हैं -बेटियाँ
खुद का -घर परिवार का
समाज-देश का
भाग्य है !!
उसकी शोध अभी जारी है
कुछ और कर गुजरने की तैयारी है
(सभी फोटो गूगल / नेट से साभार लिया गया )
हिंदुस्तान आई है
खोज रही है
नामोनिशान ----
घर -ठिकाना
अपनी प्यारी माँ -
पूजनीय बाप का
--------------------
शुक्ल भ्रमर ५
१.५२-२.२० पूर्वाह्न
२४.११.११ -यच पी
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
बहुत सच कहा है...बेटियाँ भगवान की अनुपम सौगात हैं..
ReplyDeleteआदरणीय कैलाश जी सच कहा आप ने बेटियाँ भगवान् की अनुपम सौगात हैं काश हम समझें इसे और इनकी प्रताड़ना छोड़ मान करें ..
ReplyDeleteआभार
भ्रमर ५
आदरणीय शास्त्री जी बेटियों के सम्मान में लिखी गयी ये रचना आप के मन को छू सकी सुन ख़ुशी हुयी ..
ReplyDeleteआभार
भ्रमर ५
आदरणीय दिलबाग विर्क जी अभिवादन ..बेटियों की दर्द भरी कहानी मेरी रचना " अभागन" को आप ने मेरे ब्लॉग से चुना ...बेटिओं का मान रखने के लिए आप को बहुत बहुत आभार ....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर संयोजन रहा आप का ...सुन्दर लिंक्स ....ढेर सारी शुभ कामनाएं आप के साथ हमारे सभी रचयिता साथियों को भी
भ्रमर ५
बटियां तो वरदान होती हैं..उन में अनंत शक्ति होती है...
ReplyDeleteआदरणीय माहेश्वरी जी शत प्रतिशत सच है आप का कथन लेकिन काश कुछ बहके लोग जागें इन्हें मान दें
ReplyDeleteआभार
भ्रमर ५