BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Tuesday, January 17, 2012

मेरा भारत महान


मेरा भारत महान
——————-
ऊपर से हरा भरा दीखता
लहलहाता -झूमता ये पेड़
पोपला है
अन्दर से खोखला है
इस के अन्दर रहते बड़े-बच्चे
कभी कभी जब ये
भाँप जाते हैं
आंक जाते हैं भविष्य
आंधी तूफ़ान में
स्थिर रहना
ढहने से बच जाना
तो उड़ जाते हैं
जो उड़ पाते हैं
images
(फोटो साभार गूगल /नेट से )
कभी -कभी बच्चों को
भगवान् के रहमो करम पर छोड़
उधर प्रवासियों के पैरों में
डाल दी जाती हैं
जंजीर मोटी-मोटी
तमाशा बना दिया जाता है उन्हें
सीमा पार कभी स्वतः
कभी कुछ ले दे कबूतर बाजी से
जबरन धकेल दिया जाता है
इधर कुछ को जिन्हें दिन में भी
अब भी नहीं दीखता -सूझता
अंधे हो -खोद -खोद और खोखला बना रहे
u18778410
कुछ इसी में रह भी रहे
खा रहे निठल्ले -बैठे
कितने बेईमान
दांतों तले अंगुली दबा
लोग कहते हैं दुनिया के
हे ! भगवान धन्य है तू
तू है महान !
जो अब भी चलाता जा रहा है
धड़ल्ले से ये हिन्दुस्तान !
और हम साल भर रोते -रोते
गाते आ रहे गर्व से
१५ अगस्त और २६ जनवरी को
मेरा भारत महान !!
मेरा भारत महान !!
—————–
शुक्ल भ्रमर ५
६-६.२२ पूर्वाह्न
यच पी
११.१२.२०११



दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

14 comments:

  1. बहुत सही और सटीक लिखा है आपने ..

    ReplyDelete
  2. अच्छी कविता लिखी है भावपूर्ण

    ReplyDelete
  3. जोश पूर्ण भी ...

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर और सटीक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  5. आदरणीय कुश्वंश जी अभिवादन ..कविता भावपूर्ण लगी और आप के मन को छू सकी सुन हर्ष हुआ ..
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  6. पल्लवी जी अभिवादन ..कविता जोशपूर्ण लगी और आप ने सराहा लिखना सार्थक रहा
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  7. आदरणीय कैलाश शर्मा जी अभिवादन ..कविता की प्रस्तुति अच्छी और सटीक लगी आप ने सराहा लिखना सार्थक रहा
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  8. बहुत सार्थक प्रस्तुति, सुंदर रचना,बेहतरीन पोस्ट....
    new post...वाह रे मंहगाई...

    ReplyDelete
  9. प्रिय धीरेन्द्र जी रचना की प्रस्तुति आप को भाई सुन ख़ुशी हुयी
    आभार
    भ्रमर५

    ReplyDelete
  10. शुक्ल जी आपकी कविता में सच्चाई है और अच्छे तरीके से व्यक्त हुई है लेकिन मातृभूमि तो महान ही होती है । जो कुछ गलत है वह लोगों के कारण ही है । कथा-कहानी पर आने का शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  11. डॉ मीनक्षी स्वामी जी अभिवादन और अभिनन्दन आप का यहाँ ..रचना आप के मन को भायी सुन ख़ुशी हुयी
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  12. आदरणीया गिरिजा जी अभिवादन बहुत सुन्दर कहा आप ने अपना देश और मातृभूमि सब से बढ़ कर है लोग अगर सुधर जाएँ तो क्यों हमें ये सब सुनना सहना पड़े ..
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  13. आदरणीया शांति जी अभिवादन रचना आप के मन को छू सकी बेहतरीन लगी सुन हर्ष हुआ
    भ्रमर ५

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५