प्रिय स्नेही स्वजन,
देश के 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आप व आप के परिवार तथा सभी इष्ट मित्रगण को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
आजादी की सुखद अनुभूति से प्यारी कोई और अनुभूति नहीं. आप ने सदा ये अनुभव किया होगा कि आप के पास धन सम्पदा सब कुछ हो लेकिन आप को यदि किसी प्रकार की आजादी न हो तो सब बेकार लगता है , लेकिन अपने देश की आजादी की बात तो निराली है कितने त्याग और बलिदान के पश्चात ये आजादी अपने हाथ आई गुलामी की बेड़ियों से देश को मुक्ति मिली थी बोलने का हक मिला । अब अपना सारा ध्यान अपने कर्तव्य कौशल खोज ज्ञान विज्ञान पर केंद्रित करना है, देश के विकास के लिए हर एक भारत वासी को अपना पूर्ण योगदान देना है विकास की प्रतिस्पर्धा में शामिल हों।
आज भारत अपनी विविध संस्कृति एवं संस्कारों को समेटे हिंदुस्तान विश्व पटल पर नित नए आयाम स्थापित कर रहा है... अपना प्यारा तिरंगा यूं ही शोभायमान होकर आजादी के साथ फहराता रहे... आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि राष्ट्रवादी सोच के साथ राष्ट्रहित में अपना एक एक कदम बढ़ाएंगे... बढ़ते जाएंगे, आओ नेक बनें एक बनें.
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
जय हिन्द!!! जय भारत। वन्दे मातरम्।🙏🙏
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर 5
कवि लेखक साहित्यकार ब्लागर ।
भारत।
No comments:
Post a Comment
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५