आओ माँ मै पुनः चिढाऊं
==========================
मन कहता मै पुनः शिशु बन
माँ के आँचल खेलूँ
कल्पवृक्ष सम माँ ममता संग
गोदी खेले प्रेम का सागर पी लूँ
======================
मुझे निहारे मुझे दुलारे
तुतला गाये शिशु बन जाए
हो आनंदित हर सुख पाये
माँ को मेरी 'आँच ' न आये
----------------------------
मुझमे माँ का प्राण बसा है
माँ के प्राण मै वास करूँ
मेरे दुःख से दुखी वो होती
धन्य जननि शत नमन करूँ
---------------------------------
जननी माँ तू जग कल्याणी
शक्ति प्रेम सब में भरती
गुरु माँ तू आलोकित करती
'पीड़ा' तम जग की हरती
------------------------------
कभी खिलाने कभी खोजने
पीछे पीछे मेरे भागी
रुष्ट हुआ वीमार हुआ तो
रात-रात सोची जागी
------------------------
क्षुधा हमारी पीड़ा मेरी
जादू जैसे मुझसे पहले तू जाने
भूखी रह तू तृप्त है करती
दुर्गा काली नीलकंठ तू जग जाने
-------------------------------------
कभी घटुरुवन कभी खड़ा मै
गिर-गिर उठता सम्हल गया
याद तुम्हारी ऊँगली की माँ
थामे बढ़ा पहाड़ चढ़ा
-------------------------
शत शत नमन करूँ हे माता
मेरी उम्र तुम्हे लग जाए
करुणा निधान वारें हर खुशियाँ
लेश मात्र दुःख छू ना पाये
-------------------------------
दुःख सुख में माँ ही मुख निकले
'लोरी' जीवन झंकृत करती
नहीं 'उऋण' माँ जग कुछ कर ले
'जीवन' दान जो तू जग करती
-----------------------------
कर-कमलों को सिर पर मेरे
रख देना -देना आशीष
'सूरज' चंदा जो ये तेरे
करें उजाला -माँ के साथ
--------------------------
तेरी ममता का बखान मै
लिखता लिखता तक जाता
सृजती रूप धरे माँ नवधा
रोता-जाता माँ माँ केवल लिख पाता
------------------------------------
रोम-रोम हर कण माँ मेरे
रूप धरे- प्रभु वास करे
सात्विक गन संस्कार ये मेरे
'नौका' बन भव पार करे
---------------------------
सीख मिली जो बचपन माता
गुण गाता ना कभी अघाता
जनम -जनम मै शिशु तू माता
पुनः मिले ये करें विधाता
------------------------------
दे आशीष सदा दिल तेरे
टुकड़ा-दिल बन रह जाऊं
उऋण भले ना माँ मै तुझसे
'प्रेम' तेरा तुझ संग मै बांटूँ
=================
आओ माँ मै पुनः चिढाऊं
डाँट मार कुछ खाऊं
कान पकड़ फिर 'राह ' मै पाऊँ
ना भटकूँ आँचल छाँव में सो जाऊं
-----------------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
मातृ दिवस पर
८-८.२० मध्याह्न १०-मई -२०१५
कुल्लू हिमाचल प्रदेश भारत
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
No comments:
Post a Comment
दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५