BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Thursday, May 24, 2012

मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै


हमारे  ब्लॉग खुश्बू से लिया गया ..आप सब के आशीष हेतु ....



आज  आप  सब के आशीष से  हमें दोहरी ख़ुशी नसीब हुयी एक  तो जन्म दिन पर आप सब का आशीष और भरपूर प्यार और दूसरी तरफ आज यू पी बी एड का परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमे मै खुश्बू १७५५ वी रैंक हासिल कर सकी जितनी आशा थी नहीं कर पायी लेकिन घर परिवार आप सब का प्यार यों ही मिलता रहेगा तो इस समाज के लिए कुछ न कुछ रचनात्मक करूंगी ..
आप सब का बहुत बहुत आभार ...बहुत आभारी हूँ मै अपने गुरुओं का , माँ पिता भाई बहन और आप सब का भी .....अब मंजिलों पर कदम बढ़ चले हैं




....हरी ओउम 
खुश्बू
पुत्री  आप सब के  "भ्रमर"  जी 






मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं 
तितली सी उडती जाती मै 
बड़ी दूर तक  देखो तुम्हे छकाये 
मलयानिल संग घूम फिरूं मै 
उड़ उड़ आती अपना पर फैलाये 
मै खुश्बू हूँ........... मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं 
----------------------------------------
सुन्दर-सुन्दर पुष्प हमारे 
जननी-जनक हैं न्यारे 
                                              (ये है छोटी बहना कविता -कविता ब्लॉग वाली )


                                                (ये है नटखट मेरा भाई सत्यम -बाल झरोखा सत्यम की दुनिया वाला )

भगिनी -भाई बड़े दुलारे 
कोमल आँख के तारे 
सभी ख़ुशी हैं उनको देखे
खिंचे चले ही आते 
सुन्दर जब परिवेश हमारा 
बगिया हरी भरी हो
प्रेम पुष्प जब खिलें ह्रदय तो
खुश्बू मन भर ही जाती 
मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं ….
-------------------------------
आनंदित जब मन हों  अपने 
दुनिया अच्छी लगती 
गुल-गुलशन अपना खिल जाए 
बात ये बिलकुल सच्ची 
गले मिलें सौहार्द्र भरा हो 
हर मन हर को प्यार भरा हो 
सभी कृत्य अपने हों अच्छे 
बिना चाह के -जैसे बच्चे 
मगन रहूँ मै ... मै खुश्बू हूँ 
मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं ….

----------------------------------
मै खुश्बू हूँ सदा सुवासित 
अन्तरंग तेरा महकाऊँ
रोम -रोम पुलकित कर तेरा 
जोश -होश सारा दे जाऊं 
अधरों पर मुस्कान खिलाती 
खुशियों की बरसात कराती 
मै खुश्बू हूँ ....
मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं ….

------------------------------------- 
मेरे जन्म-दिवस पर आना 
खुश्बू मन भर -भर ले जाना 
अपने आशीर्वचन सुनाना 
मै जीवंत रहूँ इस उपवन 
सांस में तेरी सदा -सदा -'वन '
गाँव -शहर या गिरि कानन  सब 
दिल में तेरे बसी चलूँ मै 
उन्नति पथ पर सदा उडाऊं 
तितली सा मै रंग -बिरंगी 
सपने तेरे सच कर जाऊं 
इस घर उस घर जहां भी जाऊं 
महकूँ मै महकाती जाऊं 
मै खुश्बू हूँ मगन रहूँ मै
महकूँ मै महकाती जाऊं ….
---------------------------------
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर 
२४.५.२०१२ कुल्लू यच पी 
७-७.२६ पूर्वाह्न 



दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊंhttp://surendrashuklbhramar5-khusboo.blogspot.comhttp://surendrashuklbhramar5-khusboo.blogspot.in

18 comments:

  1. आदरणीय शास्त्री जी आप इस ख़ुशी में शरीक हुए आप के चरण पड़े ख़ुशी हुयी अपना स्नेह बनाये रखें
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  2. आदरणीय रविकर जी आप का हार्दिक अभिनन्दन अपना आशीष और स्नेह बनाये रखें
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  3. बधाई बधाई....
    अनंत शुभकामनाएँ

    अनु

    ReplyDelete
  4. आदरणीया अनु जी ...बहुत बहुत आभार आप का ...बच्चियों को ऐसे ही आप सब का प्रोत्साहन मिलते रहे तो आनंद और आये ---
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  5. आदरणीय धीरेन्द्र जी आभार आप का आशीष हेतु
    आभार
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं बच्चे ऐसे ही सफलता की सीढियां चढ़ते जाएँ हमारी हार्दिक मनोकामनाएं हैं

    ReplyDelete
  7. आदरणीया राजेश कुमारी जी आप का आशीष मिला बिटिया को बहुत ख़ुशी हुयी
    खुशबू ने आप सब को नमस्ते , ढेर सारा प्यार और हार्दिक धन्यवाद कहा है
    ..भ्रमर ५

    ReplyDelete
  8. आदरणीय शास्त्री जी आभार आप का बिटिया खुशबू का आप सब को नमन , ढेर सारा स्नेह और अग्रिम रूप से धन्यवाद भी ..भ्रमर ५

    ReplyDelete
  9. bahut achchhi prastuti....hardik shubhakamnaye

    ReplyDelete
  10. आदरणीया अनामिका जी बहुत बहुत आभार आप का , आप का स्नेह और आशीष मिला मन अभिभूत हुआ ..भ्रमर ५

    ReplyDelete
  11. हार्दिक बधाई, खुशियाँ बनी रहें!

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुन्दर भावभिव्यक्ति सुरेन्द्र जी
    मन प्रसन्न हो गया पढ़कर ..
    आभार

    ReplyDelete
  13. प्रिय अनुराग जी ....
    आप के आशीष हेतु आभार
    .जय श्री राधे - भ्रमर ५

    ReplyDelete
  14. प्रिय अंजनी जी आप के आशीष और प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत आभार ...जय श्री राधे - भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    ReplyDelete
  15. खुशबू यूँ ही खुशबू बिखेरती रहे..शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  16. आदरणीया अमृता तन्मय जी आप सब की शुभेच्छा और स्नेह बना रहेगा तो खुश्बू प्रोत्साहित होगी --प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत आभार ..अपना स्नेह बनाये रखें
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण में अभिनंदन है आप का

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५