BHRAMAR KA DARD AUR DARPAN

Tuesday, April 24, 2012

चार रुपइया और बढ़ा दो


चार रुपइया और बढ़ा दो
——————————
दो रोटी के पड़े हैं लाले
भूखे-दूखे लोग भरे हैं
pd2543045_s
बहन बेटियाँ बिन -व्याही हैं
कर्ज में डूबे कुछ किसान हैं
दर्द देख के -सभी – यहाँ चिल्लाते
सौ अठहत्तर अरब का सोना
कैसे फिर हम खाते ??
pd3044548_s
मंहगाई ना कुछ कर पाती
अठाइस है बहुत बड़ा
चार रुपइया और बढ़ा दो
३२-३३ – संसद देखो भिड़ा पड़ा
कहीं झोपडी खुला आसमां
सौ-सौ मंजिल कहीं दिखी
कहीं खोद जड़ – कन्द हैं खाते
कहीं खोद भरते हैं सोना
110572,1293807697,16
कोई जमीं फुटपाथ पे सोया
नोटों की गड्डी “वो” सोया
किसी के पाँव बिवाई – छाले
उड़-उड़ कोई मेवे खा ले
stock-photo-efficiently-begging-with-handgun-and-hat-77868820
( सभी फोटो साभार गूगल/ नेट से लिया गया )
विस्वा – मेंड़ जमीं की खातिर
भाई -भाई लड़ मरते
सौ – सौ बीघे धर्म – आश्रम
बाबा-ठग बन जोत रहे
कितने अश्त्र -शस्त्र हैं भरते
जुटा खजाना गाड़ रहे
भोली – भाली प्यारी जनता
गुरु-ईश में ठग क्यों ना पहचाने ??
कुछ अपने स्वारथ की खातिर
सब को वहीं फंसा दें
निर्मल-कोई- नहीं है बाबा !
अंतर मन की-सुन लो-पूजो
खून पसीने श्रम से उपजा
खुद भी भाई खा लो जी लो !!
——————————-
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल “भ्रमर’ ५
८-८.२० पूर्वाह्न
कुल यच पी
२५.०४.२०१२


दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं

4 comments:

  1. मंहगाई ना कुछ कर पाती
    अठाइस है बहुत बड़ा
    चार रुपइया और बढ़ा दो

    वाह!!!!बहुत प्रभावी रचना,..

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: गजल.....

    ReplyDelete
  2. अति-मार्मिक ।

    ये करते हैं हमें

    ऐसे ही दिक् ।।

    ReplyDelete
  3. क्या बात है सर ! वास्तविकता के समग्र रूप कादर्शन ......आभार जी /

    ReplyDelete
  4. क्या बात है सर ! वास्तविकता के समग्र रूप कादर्शन ......आभार जी /

    ReplyDelete

दे ऐसा आशीष मुझे माँ आँखों का तारा बन जाऊं
अभिनन्दन आप का ,हिंदी बनाने का उपकरण ऊपर लगा हुआ है -आप की प्रतिक्रियाएं हमें ऊर्जा देती हैं -शुक्ल भ्रमर ५